ट्रक में हुयी आटो की जोरदार टक्कर से 2 की मौत 7 गम्भीर रूप से घायल

राज्य

 

 

सन्तोष कुमार सोनी के साथ सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट–
नरैनी–प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दि०28.5.2024 को दोपहर बाद जिला पन्ना मप्र की धरमपुर धाना क्षेत्र के खोरा चौकी अंतर्गत ग्राम अमरछी निवासी महबूब खान अपने परिवार सहित यही के रहवासी यूनिस पुत्र अब्दुल वहीद की सीएनजी आटो में सवार होकर कहीं जा रहे थे किन्तु जैसे ही उक्त आटो कोतवाली नरैनी क्षेत्र के ग्राम जमवारा के पास पहुंचा वहाँ पर लकड़ी से लोड आगे चल रहे ट्रक ड्राईवर के अचानक ब्रेक लगाने से आटो ड्राइवर द्वारा गाड़ी नहीं सम्भाल पाने पर पीछे से जोरदार टक्कर हो गयी जिसमें आटो सवार 9 लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये घटना होते देख स्थानीय लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला तथा तत्काल नरैनी पुलिस को सूचना दी जिसमें मौके पर पहुंची डायल 112 एवं क्षेत्रीय पुलिस की मदद से एम्बुलेंस द्वारा समुचित उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी पहुंचाया गया जहाँ पर चिकित्सीय परीक्षण के बाद दो महिलाओं में मुन्नू खातून पत्नी हाजी मुस्ताक उम्र लगभग 72 वर्ष तथा हज्जो पत्नी इस्माइल 45 वर्ष नि० ग्राम अमरछी को मृत घोषित कर दिया तथा गम्भीर रूप से घायल नफीसा खातून पत्नी बाकर खान उम्र42 वर्ष नि०ग्राम अमरछी,चालक युनुस पुत्र अब्दुल वहीद उम्र 50 नि०ग्राम अमरछी, समीना खातून पत्नी महबूब खान उम्र48 नि०ग्राम अमरछी, मुवस्सिम पुत्र वसीम खान उम्र10 वर्ष तथा अन्य 3 घायलों को मेडिकल कॉलेज बांदा रिफर कर दिया गया जिसमें 4 की हालत ज्यादा गम्भीर होने पर कानपुर रिफर कर दिया गया है बाकी का इलाज जारी है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *