सीएम योगी के मीडिया सलाहकार रहीस सिंह ने किया मीडिया मंच के वार्षिकांक का विमोचन

राज्य

विष्णु चंसोलिया

लखनऊ,।     विगत 26 सालों से अनवरत प्रकाशित हो रही राष्ट्रीय मासिक पत्रिका मीडिया मंच के वार्षिकांक का विमोचन मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार व जाने माने लेखक एवं स्तंभकार डॉ रहीस सिंह ने किया।
इस मौके पर डॉ रहीस सिंह ने कहा कि यह सुनकर अत्यंत हर्ष का अनुभव हो रहा कि “मीडिया मंच” (हि.मा.) पत्रिका अपनी पत्रकारिता का 26 वर्षों का सफर पूरा कर 27 वें वर्ष में प्रवेश कर गई है। उन्होंने कहा कि यद्यपि सुचिता की पत्रकारिता का पथ चुनौतियों भरा होता है लेकिन मीडिया मंच ने जिस प्रकार से स्पष्टता, निष्पक्षता और विश्वसनीयता से परिपूर्ण सफर तय करते हुए पत्रकारिता की है वह इस बात का प्रमाण है कि चुनौतियां कर्मठता को रोक नहीं पाती। मीडिया मंच ने सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक पक्षों को लेकर लोकहित और लोकभावनाओं को समझा और उनका आदर किया और उसके लिए कार्य किया। इसके लिए संपूर्ण मीडिया मंच परिवार बधाई का पात्र है। डॉ सिंह ने “मीडिया मंच” पत्रिका की उत्तरोत्तर सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
मीडिया मंच के संपादक टीबी सिंह ने कहा कि पत्रिका ने 26 सालों का सफरपत्रकारिता के उच्च मानदंडों को बनाए रखते हुए पूरा किया है। मीडिया मंच ने बतौर लेखक व स्तंभकार देश व प्रदेश के अनेक विख्यात नामों को अपने साथ जोड़ा है।
विमोचन के अवसर पर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ कलहंस, राजेश मिश्रा व प्रभप्रीत सिंह के साथ मीडिया मंच से जुड़े संपादकीय सलाहकार वीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *