बांदा से
सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
आज विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति के द्वारा बिसंडा ब्लाक अध्यक्ष श्री संतोष कुमार पटेल जी को मनोनीत किया गया
गौ रक्षा समिति जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति जानकारी देते हुए बताया कि बिसंडा ब्लाक के अंतर्गत होने वाली घटनाओं पर विशेष नजर रखी जाएगी क्योंकि लगातार गोवंश सड़क पर नजर आ रहे हैं और आए दिन गोवंश एक्सीडेंट के शिकार हो रहे हैं या मृत्यु हो जाती है
बिसंडा ब्लाक अध्यक्ष संतोष कुमार पटेल ने मनोनीत होने पर खुशी जाहिर की और उन्होंने कहा कि जो संगठन निर्देश करेगी उसी हिसाब से गौ माता की सेवा हमेशा करते रहेंगे और लगातार बिसंडा ब्लाक के अंतर्गत जो भी घटनाएं होंगी उन घटनाओं पर विशेष संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की जाएगी
गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने आगे बताया कि लगातार गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी जिले में संचालित विभिन्न गौशाला में भ्रमण किया जा रहा है लेकिन अधिकतर गौशालाएं खाली मिल रही हैं गोवंश सड़कों पर बैठा मिल रहा है जो की लगातार जिले के जिम्मेदार अधिकारियों का अवगत कराया जा रहा है लेकिन अभी तक कोई विशेष कार्रवाई नहीं की गई इस मौके में उपस्थित बड़ोखर ब्लॉक अध्यक्ष सत्यम मिश्रा ,तिजोला साहू राकेश कुमार रामबरन विश्वकर्मा पंडित वासुदेव अभिषेक द्विवेदी रामपाल पटेल नरेंद्र पटेल दीप कुमार पटेल आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।