जिला कारागार में मनाया गया गणतंत्र दिवस

Blog

नीनरज कुमार की रिपोर्ट

नीरज कुमार की रिपोर्ट 
उरई ।     जिला कारागार उरई पर कारागार के समस्त स्टाफ व कारागार में निरूद्ध बंदियों द्वारा बड़े हर्ष व उल्लास के साथ गणतन्त्र दिवस मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम शासन के निर्देशानुसार ध्वजा रोहण व राष्ट्रगान कार्यक्रम किया गया। इसके उपरांत कारागार के अन्दर वरिष्ठ बंदी से ध्वजा रोहण करवाया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक / महानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवायें उ०प्र० द्वारा प्रदत्त IG commendation memento से जिला कारागार उरई पर कार्यरत कारागार चिकित्साधिकारी डा० राहुल वर्मन को एवं मुख्य जेल वार्डर नीरज दुबे को IG commendation Dics Silver से नवाजा गया। इसके उपरांत कार्यक्रम में करागार पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले जेल वार्डर्स को जेल अधीक्षक द्वारा प्रशंसा चिन्ह दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप आमन्त्रित मा० अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालौन स्थान उरई श्री राजीव सरन द्वारा जेल में नियुक्त पी०एल०बी० को सम्मानित किया गया तथा जेल प्रशासन के हित में कार्य करने वाले बंदियों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में मा० अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालौन स्थान उरई श्री राजीव सरन, जेल अधीक्षक श्री नीरज देव, कारागार चिकित्साधिकारी डा० राहुल वर्मन, कारापाल श्री प्रदीप कुमार, उप कारापाल श्री अमर सिंह, कनिष्ठ लिपिक कु० शीलू व अन्य स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से कारागार में निरूद्ध महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे 06 वर्ष के कम उम्र के बच्चों एवं कारागार चिकित्सालय में भर्ती मरीजो व अन्य बंदियों को फल इत्यादि वितरित किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *