केन जल आरती में शामिल हुए नवनिर्वाचित बीजेपी जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत

राज्य

सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने अवगत कराया कि मंगलवार को केन जल महाआरती कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत शामिल हुए। केन जल आरती में मुख्य अतिथि के तौर पर कल्लू सिंह राजपूत ने केन जल आरती सभी श्रद्धालुओं के साथ विधि-विधान के साथ संपन्न की। इस दौरान विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति एवं गंगा समग्र कानपुर प्रांत के जिला संयोजक महेश कुमार प्रजापति ने पूरी समिति की तरफ से नवनिर्वाचित बीजेपी जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया साथ ही गंगा मां का मोमेंटो चित्र भेंट किया एवं भाजपा के नए जिलाध्यक्ष बनने पर खुशी जाहिर करते हुए ढेर सारी बधाइयां दी। मौजूद समिति के अन्य पदाधिकारियों ने भी कल्लू सिंह राजपूत को फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया एवं बधाई दी। इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष ने समिति के द्वारा की जाने वाली केन जल आरती की सराहना की और कहा कि यह बहुत ही सुंदर कार्य हैं जोकि समिति के द्वारा लोगों को नदियों को लेकर जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे बीजेपी के जिलाध्यक्ष बनने पर जो भरोसा दिखाया गया है मै उसका सम्मान करता हूं और इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के साथ निभाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा। कार्यक्रम के पश्चात सभी का मुंह मीठा कराया गया साथ ही जय गंगा मईया – जय केन मईया के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने वातावरण को गुंजायमान किया। इस दौरान कार्यक्रम में आरती देवी शिवानी सिंह गौतम अमित सेठ भोलू अध्यक्ष केंद्रीय नवदुर्गा पूजा समिति दीपक शुक्ला अधिवक्ता प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जिला सह प्रभारी आलोक कुमार निगम जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्रा जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष आलोक प्रजापति जिला मंत्री महेश प्रसाद गुप्ता प्रेमचंद गुप्ता प्रेम गुप्ता युवा जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल तमाम पदाधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *