शिव शर्मा की रिपोर्ट
छुरिया। सामुदायिक भवन छुरिया जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले समस्त नवनिर्वाचित सरपंचो का आवश्यक बैठक 22 मार्च को सामुदायिक भवन छुरिया में रखी गई है.। ग्राम पंचायत करमरी के नवनिर्वाचित सरपंच दीनदयाल (दीनू) साहू ने जनपद पंचायत छुरिया के अंतर्गत आने वाले 118 ग्राम पंचायत के समस्त नवनिर्वाचित सरपंच गणों से आग्रह किया है कि बैठक में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर बैठक कार्यक्रम को सफल बनाएं।