व्रतबंध एवं वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विप्रबन्धु जुटे

राज्य

चन्द्र शेखर शर्मा की रिपोर्ट

 

          कवर्धा–06एवं 07अप्रैल 2025को होने वाले व्रतबंध एवं वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगातार विप्रबन्धु जुटे हुए हैं जिनको भी जिम्मेदारी मिली है वे पूरी निष्ठा एवं दृढता से अपने दायित्यो निर्वहन करने लगे हुए हैं प्रथमचरण में बहुत ही उत्साह एवं आत्मीयता से सभी विप्रबंधुओ के घरों तक पहुँचकर आमंत्रण पत्र सौपा जा रहा है तथा उन्हें कार्यकम में पधारकर कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने केलिए अपील की जा रही है कार्यकम की शुरुवात कैलाशनगर निवासी पं बिसाहू प्रसाद पांडेय जी के निवास से की गई तत्पश्चात कैलाश नगर,कचहरी पारा,प्रोफेसर कालोनी,जी श्यामनगर, शिक्षक नगर, के साथ साथ नगर के प्रत्येक विप्र परिवार तक छोटे छोटे ग्रुफ बनाकर पहुँचने की कार्ययोजना पर कार्य किया जा रहा है साथ ही साथ आसपास क्षेत्र के ब्राह्मण समाज के लोगो को व्रतबंध कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है व्रतबंध कार्यक्रम के मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के सम्मान के साथ हमारे ब्राह्मण समाज के विप्रजन जो नगरीय एवं पंचायत निर्वाचन में निर्वाचित हुए हैं तथा 75 वर्ष उम्र के वरिष्ठ विप्रजनो उनका भी समाज के द्वारा अभिनंदन एवं स्वागत किया जाएगा। व्रतबंध कार्यकम की रूपरेखा की जानकारी निम्नानुसार हैं(01) चैत शुक्ल नवमी दिनांक 06अप्रैल 2025दिन रविवार मन्डपाच्छादन,वास्तुपुजन ,हरिद्रालेपन ,शिक्षा दीक्षा एवं मातृका पूजन,दोपहर 03 बजे से । (02)चैत शुक्ल दसमी दिनांक 07अप्रैल 2025सोमवार व्रत बंध (जनेऊ)संस्कार (प्रात:08)बजे ।दिनांक 07अप्रैल 25सोमवार को माँ महामाया मंदिर कवर्धा से सायं 04बजे भव्य बटुक शिक्षा शोभायात्रा निकाली जायेगी ।शोभायात्रा पाश्चात रात्रि को बटुको एवं बटुको के परिजनों के भोजन व्यवस्था किया गया है ।
(1)दिनांक 06अप्रैल 2025रविवार को सन्ध्या बटुक एवं उनके पालको के लिये भोजन व्यवस्था किया गया है ।(2)व्रतबंध (जनेऊ)संस्कार करानेवाले विप्रबन्धु 04अप्रैल 25तक सहयोग राशि 2500/रुपए जमा कर पंजीयन करा लें ।(3) 07अप्रैल 2025 सोमवार को दोपहर सभी विप्रबंधुओ ,माता बहनो के लिए भोजन व्यवस्था किया गया है ।उक्त अवसर पर विप्र समाज के अध्यक्ष बंटी मनीष तिवारी,उपाध्यक्ष वेद नारायण तिवारी जी एवं श्री उमंग पांडेय सचिव सुरेश शर्मा,कोषाध्यक्ष सिद्धु तिवारी,आयोजन समिति के अध्यक्ष विनोद तिवारी,युवा अध्यक्ष डां आनंद मिश्रा,प्रमोद शुक्ला अश्वनी पांडेय,राजेश पांडेय,चंद्रशेखर शर्मा,संजय मिश्रा,आनंद मिश्रा कीर्ति दत्त तिवारी,राजेश शुक्ला मिडिया सहयोगी नंद कुमार शर्मा ,महिलाअध्यक्ष श्रीमति मधु तिवारी,विजय शर्मा,प्रभाकर शुक्ला,हरि प्रसाद शुक्ला,मेदिनीशंकर शर्मा,संजय मिश्रा,विसाहू प्रसाद पांडेय,श्री कान्त उपाध्याय,अशोक शर्मा,व्यास नारायण तिवारी,बसंत शर्मा,टी पी दूबे,कीर्तन शुक्ला,संतोष चौबे ,बिन्नू तिवारी, सन्तोष शुक्ला,कमलेश द्विवेदी, उमेश पाठक भावेश मिश्रा,रविन्द्र शुक्ला के साथ बड़ी संख्या में विप्र समाज के सदस्यो का सहयोग प्राप्त हो रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *