शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ
छुरिया:- महिला बाल विकास परियोजना छुरिया 02 कुमर्दा के तत्वावधान में महिला जागृति शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत हैदरकोड़ों में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव शामिल हुई। श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने महिलाओं को महिला बाल विकास के विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। महिला जागृति शिविर का आयोजन महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों, प्रावधानों के प्रति जागृत करना, विभिन्न सामाजिक कुप्रथाओं के विरूद्ध महिलाओं को जागृत व संगठित करना तथा विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना है।इस दौरान अतिथियों द्वारा गर्भवती माताओं की गोद भराई व छह माह पूर्ण किए बच्चों का अन्नप्राशन की रस्म अदा की गई। साथ ही गंभीर कुपोषित बच्चों और गर्भवती माताओं को सुपोषण किट वितरण किया गया इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बिरम मंडावी, जनपद सदस्य भेषबाई साहू, भारती देवांगन,प्रकाश मोटघरे, होम साहू सरपंच, शशिकुमार खिलाड़ी उप संरपच, किरण श्रीवास्तव डीपीओ कुमर्दा अन्नपूर्णा शुक्ला, वीणा यादव, सहित महिला बाल विकास के अधिकारी कर्मचारी व ग्राम वासिय उपस्थित थे