आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट-
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तृतीय चरण में 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 182 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया!
तृतीय चरण में 19 अप्रैल को 85 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है जिनमें
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सम्भल में 12, हाथरस (अ0जा0) में 07, आगरा (अ0जा0) में 06, फतेहपुर सीकरी में 07, फिरोजाबाद में 11, मैनपुरी में 07, एटा में 05, बदायूं में 09, ऑवला में 11 तथा बरेली में 10 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया!
जबकि तृतीय चरण में नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2024 तय की गयी है!तृतीय
चरण का मतदान 07 मई को होगा!
दिनांक 19 अप्रैल, 2024 लखनऊ
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा निर्वाचन की तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तृतीय चरण की 10 लोकसभा सीटों के लिए कुल 182 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन के अंतिम दिन 19 अप्रैल को 85 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया। इसके पहले 97 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में तृतीय चरण की 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 19 अप्रैल को 85 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, उसमेंः-
8-सम्भल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें 19 अप्रैल को 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसके पहले 09 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था।
16-हाथरस (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें 19 अप्रैल को 07 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसके पहले 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था।
18-आगरा (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें 19 अप्रैल को 06 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसके पहले 05 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था।
19-फतेहपुर सीकरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 19 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें 19 अप्रैल को 07 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसके पहले 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था।
20-फिरोजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें 19 अप्रैल को 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसके पहले 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था।
21-मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें 19 अप्रैल को 07 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसके पहले 05 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था।
22-एटा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें 19 अप्रैल को 05 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसके पहले 09 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था।
23-बदायूं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें 19 अप्रैल को 09 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसके पहले 07 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था।
24-ऑवला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें 19 अप्रैल को 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसके पहले 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था।
25-बरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 28 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें 19 अप्रैल को 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसके पहले 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तृतीय चरण की 10 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों द्वारा भरे गए नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल, 2024 (शनिवार) को की जायेगी। 22 अप्रैल, 2024 (सोमवार) को अपराह्न 03 बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है। तृतीय चरण का मतदान 07 मई, 2024 (मंगलवार) को सम्पन्न होगा। उत्तर प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों की 04 जून, 2024 (मंगलवार) को मतगणना की जायेगी।