रिपोर्ट सोनू करवरिया
प्रतापगढ़ जिले के थाना बगराज के अंतर्गत डुबकी गांव निवासी होरीलाल श्रीवास की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह अपने पुत्र बृजेश और पुत्री शोभा के साथ मध्य प्रदेश के बीरा गांव से वापस लौट रहे थे। शनिवार को सुबह करीब 4:30 बजे मुकेरा गांव के पास उनकी बोलेरो एक यूकेलिप्टस पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में होरीलाल श्रीवास की मौत हो गई, जबकि उनके पुत्र और पुत्री मामूली चोटों के साथ बच गए। पुलिस ने शव को पीएम के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा भेजा है।