दीनदयाल साहू की रिपोर्ट
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य आयुक्त सम्मानीय डॉ सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी निर्देशानुसार विकास खंड धरसीवां में
बढ़ती गर्मी को देखते हुए,राहगीरों की प्यास बुझाने हेतु डॉ खूबचंद बघेल रोवर क्रू और डॉ भीमराव अंबेडकर स्काउट दल डॉ खूबचंद बघेल शास उच्च मा शाला सिलयारी धरसीवां जिला रायपुर के रोवर्स और स्काउट द्वारा हर वर्ष की भांति राहगीरों को शरबत वितरित करने का पुनीत कार्य किया। शरबत वितरित करने का कार्य सिलयारी निवासी प झामेश शर्मा के सहयोग से किया गया।
भारत स्काउट गाइड जिला संघ रायपुर के जिला अध्यक्ष जी स्वामी , जिला मुख्य आयुक्त डॉ सुरेश शुक्ला एवम जिला आयुक्त जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल जी के आदेशानुसार, प्राचार्य वाय के वर्मा के मार्गदर्शन में व मुकेश बोरकर विकासखंड सचिव के नेतृत्व में यह कार्य किया जा रहा है।
आज शरबत वितरित करने का कार्य रोवर लि लेश साहू, कृष्णा कुमार यादव, स्काउट्स सुरेश यादव,जयकिशन पटेल ,छयान्क वर्मा,दीपांशु हेमरम,हिमांशु हेमरम ने किया।