सनत कुमार बुधौलिया के साथ हरिश्चंद्र तिवारी लौना
उरई । उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु आज माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अचल सचदेव के निर्देशन में नगर पालिका/ पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इसमें उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजीव सरन ने उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रतिदिन जन-जन तक प्रचार-प्रसार हेतु घरों से नगर पालिका की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों का उपयोग किया जायेगा। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि नगर पालिका/टाउन एरिया में आने वाले विवादित मामलों का निसतारण सुलह-समझौते से कराते हुये इसकी सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दी जाये। इस तरह के मामलों को प्री-लिटिगेशन के रूप में दर्ज किया जायेगा। इस सम्बन्ध में उपस्थित समस्त अधिकारियों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
बैठक में नगर पालिका परिषद उरई से अधिशाषी अधिकारी श्री रामअचल कुरील, नगर पालिका परिषद कोंच से अधिशाषी अधिकारी श्री पवन किशोर, नगर पालिका परिषद कालपी से अधिशाषी अधिकारी श्री अवनीश कुमार शुक्ला, नगर पालिका परिषद जालौन से प्रतिनिधि श्री राघवेन्द्र सिंह तथा नगर पंचायत एट से श्री गौरव पटेल उपस्थित रहे।