सनत कुमार बुधौलिया के साथ हरिश्चंद्र तिवारी लौना
रबा (भेड़)। कोंच क्षेत्र के निकटस्थ ग्रामीण इलाके के श्रद्धालुओं को भगवान के निकट जाने का अवसर प्रदान करने वाले श्री राम महायज्ञ और श्री राम कथा को लेकर हर घर के जन जन में उत्सास ओर उल्लास नजर आ रहा हे।
26 नम्बवर दिन मंगलवार से हो रहे इस वृहद आयोजन श्री राम महायज्ञ और श्री राम कथा महोत्सव से संबंधित सभी जरूरी तेयारी पूरी की जा चुकी है
इस वृहद स्तर पर आयोजित होने जा रहे धार्मिक आयोजन के संयोजक एवं मुख्य यजमान तथा पारीक्षत जी रमा आरपी निरंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 नम्बवर् दिन मंगल वार को सर्व प्रथम श्री गणेश पूजन होगा और उसी दिन सुबह नो बजे से विशाल कलश यात्रा निकलेगी जो सभी प्रमुख स्थलों पर जाएगी तथा मठ मंदिरों पर पहुंच कर देवी देवताओं का आव्हान करतेहुए इस विशाल यज्ञ की सफलता के लिए उनसे प्रार्थना करते हुए कथा स्थल पर आयेगी।
तदोपरांत श्री राम कथा जो कथा व्यास पूज्य श्री मज्जगदगुरु रामानुजाचार्य डा स्वामी श्री राघवाचार्य जी महाराज जी अयोध्याधाम अपने श्री मुख से दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक कथा सुनायेगे इस यज्ञ का समय प्रात: साढे़ सात बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक है मानस प्रबचन दोपहर बारह से दो बजे तक श्रवण करने को मिलेगे । साथ साथ में श्री राम चंद्र जी की लीला का आयोजन सांय काल सात बजे से रात्रि बारह बजे तक चलेगा।
इस विशाल श्री राम महायज्ञ और श्री राम कथा महोत्सव मे श्री श्री 1008 श्री अवधेश दास जी महाराज अयोध्या धाम श्री श्री 1008 श्री राम शरण दास जी महाराज अयोध्या धाम श्री श्री 1008 श्री जन्मेजय शरण महाराज जानकी घाट अयोध्या धाम और श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार आदि संत माहत्माओ का दर्शन लाभ तथा भागवत कथा से आत्म शुद्धि का अवसर प्राप्त होगा।।
यज्ञाचार्य पं श्री राम कृष्ण मिश्र प्राचार्य श्री राम राजा गुरुकुल संस्कृत विद्यालय ओरछा धाम द्वारा यज्ञ आदि के कार्य पूरे विधि विधान के साथ सम्पादित कराये जायेंगे । आज मंगलवार को गाजे वही के साथ निकलने वाली कलश यात्रा की सभी तेयारी पूरी हो चुकी है । क्षेत्र में होने जा रही विशाल श्री राम यज्ञ की धूम सभी ओर परिलक्षित हो रही है महिलाएं एवं बच्चे कलश यात्रा के लिए पूरे उत्साह और जोश से भरे नजर आए हैं।