पंचनद न्यूज से विजय द्विवेदी
रामपुरा, जालौन। रामपुरा थाने पर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें हिंदू मुस्लिम त्योहारों को शांति एवं सौहार्द पूर्वक मनाए जाने की अपील की गई ।
थानाध्यक्ष रामपुरा संजीव कुमार कटियार की अध्यक्षता में थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें जुमा अलविदा 28 मार्च, ईद-उल-फितर 31 मार्च एवं हिंदू नववर्ष, चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा 30 मार्च ,चैत्र नवरात्रि व दुर्गा अष्टमी 5 अप्रैल, रामनवमी – रामजन्म महोत्सव 6 अप्रैल आदि पर होने वाले धार्मिक आयोजनों में मस्जिद, ईदगाह व मंदिरों में एवं सार्वजनिक स्थलों पर होने वाले कार्यक्रमों की व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा हुई । थाना प्रभारी संजीव कुमार कटियार ने कहा कि सभी लोगों का दायित्व है कि समाज में सुख शांति एवं भाईचारा स्थापित रहे अतः हम सब एक दूसरे के त्योहारों को मिलजुल कर हर्षोल्लास व श्रद्धापूर्वक मनाएं। अलगाव पैदा करने वाली किसी भी प्रकार की अनर्गल टिप्पणी करने से बचें यदि कोई अराजकता फैलाने का प्रयास करें तो उसे रोकने का प्रयास करें यदि वह नहीं माने तो पुलिस को सूचित करें ,ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी । सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट ना डालें ना किसी की भड़काऊ पोस्ट शेयर करें , ना लाइक कमेंट करें। बैठक में उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ,ग्राम प्रधान एवं जिम्मेदार लोगों से कहा गया कि मंदिर मस्जिद ईदगाह आम रास्तों पर गंदगी ना रहे ताकि लोग पवित्रता के साथ अपने त्यौहार मना सके। आवारा पशुओं पर भी सख्त पाबंदी लगाने को कहा गया।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन शैलेंद्र सिंह ,ओम प्रकाश चेयरमैन प्रतिनिधि, काजी गुलाम मुस्तफा, मौलाना जरीब हन्फी , विजय द्विवेदी, शिवकुमार सिंह गौर, रसूल खान, शाहिद खान ,अंकित याज्ञिक, अमीन खां, राम शंकर पाल प्रधान, भानु प्रकाश ,शानू खान ,राकेश कुमार ,अंजनी कुमार सोनी ,नितेश कुमार, सौरभ कुमार, भोदल सिंह यादव प्रधान, अरविंद सिंह परिहार प्रधान , मुहम्मद रसूल रायन, उमाकांत राठौर ,रफीक खान ,उप निरीक्षक रामकिशोर सिंह ,उप निरीक्षक अमीर सिंह ,उपनिरीक्षक नियाज, उप निरीक्षक हर्षवर्धन त्रिपाठी ,उप निरीक्षक भरत सिंह चौकी प्रभारी ऊमरी, उपनिरीक्षक अटल बिहारी चौकी प्रभारी जगम्मनपुर ,उप निरीक्षक आयुष गुप्ता, उप निरीक्षक दिनेश यादव सहित क्षेत्र के अनेक प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे।