हरिश्चंद्र तिवारी लौना की रिपोर्ट
उरई। दीनदयाल उपाध्याय जी जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला खेल कार्यालय उरई के तत्वाधान में निम्न कार्यक्रमानुसार जिला स्तरीय जूनियर वर्ग प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रवेश निःशुल्क है। उन्होंने बताया कि जनपद स्तरीय जूनियर हॉकी बालक वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 13 नवम्बर 2024, जनपद स्तरीय जूनियर क्रिकेट बालक प्रतियोगिता दिनांक 16 नवम्बर 2024 से 18 नवम्बर 2024 तक, जनपद स्तरीय जूनियर हैण्डबाल बालिका वर्ग प्रतियोगिता दिनांक 19 नवम्बर 2024 को इन्दिरा स्टेडियम उरई में प्रातः 11:00 बजे से किया जाएगा।
अतएव जनपद के स्कूल/विद्यालयों के प्रधानाध्यापक / प्रधानाचार्या/ क्लब टीमो से अनुरोध है कि उपरोक्तानुसार आयोजित प्रतियोगिता कार्यक्रम में अपने विद्यालय/क्लब के बालक एवं बालिका खिलाडियों की प्रमाणित सूची सहित प्रतिभाग कराने हेतु निर्धारित तिथि व समय में इन्द्रा स्टेडियम उरई में भेजने का कष्ट करे। प्रतियोगिता के विजेता टीमो / खिलाडियों को नियमानुसार नगद पुरस्कार की राशि (प्रथम / विजेता रू०-700/- द्वितीय / उपविजेता रू० 600/- एवं तृतीय रू० 500/-प्रति खिलाडी विभाग द्वारा दी जायेगी। उक्त प्रतियोगिताओं में अण्डर-19 वर्ष तक के आयुवर्ग के बालक एवं बालिका खिलाडी भाग ले सकते है। खिलाडियों को किसी भी प्रकार का दैनिक भत्ता एवं मार्ग व्यय आदि देय नहीं है।