*
सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट बांदा
राजगुरु,भगत सिंह और सुखदेव के 94 शहीद दिवस के अवसर पर निफा के बैनर तले सेवर्स ऑफ लाइफ बांदा के तत्वाधान पर जिला चिकित्सालय बांदा में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें श्री राजेश कुमार वर्मा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं न्यायिक के द्वारा रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया। उक्त रक्तदान शिविर में राजा यादव,अशोक यादव, हितेंद्र सिंह, संस्कार इसरानी, विजय कुमार सोनी आदि रक्तदाताओं ने शहीद दिवस पर रक्तदान कर अपनी संवेदना प्रकट की। शिविर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0एस0डी0 त्रिपाठी, अंकित सिंह ब्लड बैंक प्रभारी,सेवर्स ऑफ लाइफ के अध्यक्ष सलमान खान, सलाहकार/मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना, अभय सिंह, अंसार सिद्दीकी, आमिर खान, आसिफ अंसारी, मिथुन पुरुस्वानी, शुभम पुरुस्वानी, रजत सक्सेना,जावेद, शास्वत, अनवर रजा रानू, संजय मिश्रा प्रमोद द्विवेदी, प्रमोद यादव, नौशाद आदि जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक बांदा के कर्मचारियों सहित बांदा के सक्रिय रक्त दाताओं की सहभागिता रही। हम सभी रक्तदाताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं जो समय समय पर आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान कर लोगों की जान बचाने का कार्य करते हैं क्योंकि रक्तदान महादान इससे बड़ा कोई दान हो ही नहीं सकता।