एडीजे कोर्ट संचालित करने के लिए भवनों का अवलोकन

राज्य

 

 

निज संवाददाता

कोंच। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा कोंच में अपर जिला जज न्यायालय संचालित किए जाने को लेकर जनपद न्यायाधीश को पत्र भेजा गया है जिसके आलोक में सोमवार को जनपद न्यायाधीश अचल सचदेव ने कोंच आकर तीन स्थानों का अवलोकन किया जिसमें दो स्थान बार एसोसिएशन द्वारा सुझाए गए हैं जबकि एक मुंसिफ न्यायालय की ही पुरानी इमारत है।
जनपद न्यायाधीश अचल सचदेव सोमवार को कोंच पहुंचे और अपर जिला जज न्यायालय संचालित किए जाने के लिए उन स्थानों का अवलोकन किया जहां अस्थाई तौर पर एडीजे कोर्ट संचालित की जा सके। इनमें पहली जगह उन्होंने मुंसिफ कोर्ट परिसर स्थित बार भवन की बिल्डिंग देखी जबकि दूसरी जगह तहसील परिसर स्थित बार भवन जिसमें अस्सी से नब्बे के दशक के बीच मुंसिफ कोर्ट चलती रही है, का भी अवलोकन किया। ये दोनों जगहें बार एसोसिएशन कोंच द्वारा सुझाई गई हैं। इसके अलावा डीजे ने तीसरी जगह भी देखी जो मुंसिफ कोर्ट का हिस्सा है। अब इनमें से किस जगह को जनपद न्यायाधीश एडीजे कोर्ट के लिए हरी झंडी दिखाते हैं, यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन कोंच में एडीजे कोर्ट संचालित होने की मंजूरी मिलने से अधिवक्ताओं में जरूर खुशी का माहौल है। इस दौरान एडीजे प्रमोद कुमार गुप्ता, सिविल जज जूनियर डिवीजन उमैमा शाहनवाज, अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन मोहित निर्वाल, एसडीएम ज्योति सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *