सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशो के क्रम में जनपद बांदा में एआरटीओ प्रशासन शंकर जी सिंह ने सूरत से बांदा आ रही टूरिस्ट परमिट से आच्छादित बस फुटकर सवारी ढोने अर्थात परमिट शर्तों के विरुद्ध संचालित हो रहे डबल डेकर बस को पेपरेंदा पुलिस चौकी में निरुद्ध किया। इसी प्रकार दो स्कूली बसों/क्रूज़र में परमिट न होने इत्यादि के कारण तिंदवारी थाना मंडी में निरुद्ध किया। इसी प्रकार 10 ओवरलोड मोरंग ले जारहे ट्रकों को कमसिन , बबेरू एवं तिंदवारी थाने में निरुद्ध किया। शंकर जी सिंह द्वारा कराएगा की यह अभियान जनपद बांदा में आगे भी अनवरत चलता रहेगा।
अतः सभी वाहन चालकों से अपील है कि उचित रजिस्टर्ड पेपरों के साथ ही वाहन का संचालन करें अतः पकड़े जाने पर वाहन सीज एवं कठोर कार्रवाई संभव है