शिव शर्मा छत्तीसगढ ब्यूरो चीफ
*छुईखदान* — इंडियन पब्लिक स्कूल छुईखदान में अध्यनरत ग्राम उदयपुर के छात्र समीर जंघेल पिता विजय जंघेल, माता मिनेश जंघेल,, दादा जीवनलाल जंघेल (पूर्व ब्रांच मैनेजर जिला सहकारी बैंक छुई खदान) ने, जवाहर नवोदय विद्यालय अविभाजित जिला राजनांदगांव मैं प्रथम स्थान प्राप्त कर नगर को गौर्वानित किया है..
जवाहर नवोदय विद्यालय जिला राजनांदगांव में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर दादा जीवन जंघेल, माता-पिता, गुरुजन,, सहपाठी मित्रों कोचिंग शिक्षक गुना राम चंदेल,, आदि ने समीर जंघेल को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की हैl