भ्रष्टाचार की कोख से जन्मे अवैध खनन से माफियाओं ने की लोगों की नींद हराम

राज्य

 

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट–

बांदा– आपको बतादें की वर्तमान में कस्बा करतल क्षेत्र में चंद किमी दूर संचालित केन एवं रंज नदियाँ स्थानीय पुलिस के लिये किसी कामधेनु से कम नहीं यहाँ पर शाम ढलते ही स्थानीय पुलिस चौकी के आस पास अवैध खनन माफियाओं का जमावड़ा आपको हमेशा देखने को मिल जायेगा और उनके जमा होते ही चालू होता है सिस्टम बाजी का खेल कहीं स्वयं तो कहीं दलालों के माध्यम से और फिर रात्रि 11 बजे से सुबह5 बजे तक की तय सीमा पर दर्जनों ट्रेक्टरों के माध्यम से बेखौफ चलता है अवैध खनन का काला कारोबार जिससे सारी रात ट्रेक्टरों की होने वाली धमाचौकड़ी से रहवासियों की नींद हराम है और इतना ही नहीं इसी सिस्टमवाजी के तहत नदियों से ट्रेक्टरों के माध्यम से एकत्र कर डम्प की गयी अवैध बालू को ओवरलोड भीमकाय ट्रकों एवं डम्फरों के माध्यम से शाम ढलते ही सारी रात उ०प्र०से म० प्र० की सीमा में बेरोकटोक प्रवेश कराने का काम इसी पुलिस चौकी के सामने से चालू रहता है जिसे रोकने वाला शायद कोई नहीं और पकड़ा सिर्फ वही जाता है जिनको लोकेशन बाज दलालों द्वारा सूचित कर दिया जाये बस इसी तरह का खेल चलता रहता है!!तथा एक आध वाहन पकड़कर अपनी कामयाबी दिखाकर वाहवाही लूटने का काम बखूबी किया जा रहा है तथा जानकारी लेने पर उ०प्र० की जगह म०प्र०की सीमा में हो रहे खनन का हवाला दिया जाता है !!और यदि सूत्रों की माने तो इस खेल में दलालों की सांठ गांठ से ही खनन माफ़िया बेखौफ हैं !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *