गरीब के आशियाने में लगी आग से गृहस्थी के सामान के साथ साथ पशु भी जले-

राज्य

 

सन्तोष कुमार सोनी के साथ सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट–
करतल–विगत रात्रि करतल चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरकोला(भानपुर)में अज्ञात कारणों के चलते यहाँ के निवासी सुनील पुत्र रमेश कुशवाहा के घास फूस एवं प्लास्टिक की पन्नी द्वारा झोपड़ी नुमा बने घर में आग लग जाने से गृहस्थी का सामान तथा घर में रखे नगद5000 रुपये सहित एक भैस एवं उसका बच्चा भी अधजले हो गये आग लगने के समय गृहस्वामी सपरिवार खलिहान गया हुआ था अज्ञात कारणों से अचानक लगी आग को देखकर स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया किन्तु जबतक यह आग बुझती तबतक सबकुछ जलकर बर्बाद हो गया! खाने पीने के सामान एवं आशियाने के जल जाने से आज समूचा गरीब परिवार भुखमरी की कगार पर खड़ा नजर आ रहा है!घटनाक्रम की सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान राजकुमार यादव एवं सम्बंधित लेखपाल ने निरीक्षण कर आग से हुये नुकसान का आंकलन कर प्रशासनिक मदद का भरोसा दिलाया है!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *