पति व लुटेरी दुल्हन पुलिस की गिरफ़्त मे

राज्य

चन्द्र प्रकाश द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार

ककरबई-झांसी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बरमाईन निवासी डालचंद पुत्र मनीराम यादव के प्रार्थनापत्र पर ककरबई पुलिस द्वारा दो सहयोगियों के साथ साथ पति व लुटेरी दुल्हन को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय में पेश किया गया जहां से चारों आरोपियों को जेल भेजा गया। प्राप्त विवरण के अनुसार बरमाईन निवासी डालचंद उम्र लगभग 38 बर्ष द्वारा एक स्थानीय दलाल के माध्यम से रानी तिवारी निवासी जबलपुर मध्यप्रदेश से संपर्क करते हुए अपना विवाह करवाने के लिए कहा। रानी तिवारी ने पीड़ित से सादी करवाने के बदले एक लाख रुपए में सौदा तय किया गया। रानी लड़की रोशनी (काल्पनिक नाम)व दो अन्य सहयोगियों के साथ 21 मार्च को पीड़ित के घर आई व एक लाख रुपए लेकर रोशनी (विवाहितदुल्हन) को छोड़कर दूसरे दिन सुबह बापिस लौट ग‌ई। लुटेरी दुल्हन ने जैसे तैसे दो दिन ससुराल में रूककर अपने भागने की योजना तैयार कर 24 मार्च को रात लगभग दो बजे अपने पति के साथ साथ दो सहयोगियों को बाईक हीरो क्रमांक एमपी 20 जैड‌ आर 4025 से गांव में बुलाया व पीड़ित से शौच करने का बहाना बनाकर घर से निकली इस पर पीड़ित को शक हुआ तो वह भी साथ में बाहर निकला जहां पति व दो अन्य मौजूद थे जो पीड़ित के साथ हाथापाई करने लगे। यह देख कर उसने ककरबई थाने में सूचना देते हुए बताया कि यह लोग मिलकर सादी के नाम पर ठगी करते हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर लुटेरी दुल्हन सहित उसके पति सगीर व दो सहयोगी जय कुशवाहा, आदित्य श्रीवास को गिरफ्तार किया गया। पूंछताछ में लुटेरी दुल्हन व उसके पति ने बताया कि वह इसके पूर्व भी सादी के नाम पर तीन चार जगहों पर ठगी कर चुके हैं। ककरब‌ई पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मामला दर्ज कर हीरो बाइक सहित सभी के मोबाइलों को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय में पेश किया गया। जहां से चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। फर्जी सादी कराने बाली मुख्य आरोपी रानी तिवारी जो अभी भी पुलिस से दूर है, एक वीडियो में इस बात को स्वीकार किया जा रहा है कि उसने इस क्षेत्र में और भी विवाह करवाए हैं। मामले के खुलासे में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार साहू उप निरीक्षक विजय शंकर मिश्रा, कांस्टेबल राम आसरे अजय कुमार, दीपक कुमार, रितिका सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। घटना के संदर्भ में क्षेत्राधिकारी गरौठा राजेश कुमार राय ने बताया कि यह लोग मुख्य रूप से अविवाहितों को अपना निशानाते हुए गिरोह बनाकर ठगी करते थे। वहीं प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार साहू ने कहा कि घटना की मुख्य आरोपी रानी तिवारी के साथ साथ घटना अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *