सन्तोष कुमार सोनी के साथ घर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट–
करतल– पूरा मामला ब्लॉक नरैनी की ग्राम पंचायत कनाय का है यहाँ पर विगत जनवरी माह में नगनेधी निवासिनी विनीता अहिरवार 19 वर्ष का विवाह संजय उर्फ लल्ला अहिरवार नि०ग्राम कनाय के साथ हुआ था किन्तु विवाह को अभी पूरा माह नहीं गुजरा की दि०8.2.2024 की शाम अज्ञात कारणों के चलते उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी! यदि सूत्रों की मानें तो विनीता की बड़ी बहन जो पहले से ही संजय अहिरवार के बड़े भाई को ब्याही थी जिसके चलते संजय का साली विनीता के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी जानकारी परिजनों को होने पर जनवरी 2024 में दोनों की शादी कर दी गयी थी! घटना के समय परिजन घर में मौजूद नहीं थे जिससे सूना घर पाकर उसने इस घटना को अंजाम दिया! सूचना पर पहुंचे स्थानीय पुलिस चौकी करतल प्रभारी संत प्रसाद ने आवश्यक कार्यवाही कर शव विच्छेदन हेतु रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा भेजा!