दबंग ठेकेदार एवं नगर पालिका की मिलीभगत से मनमाने तौर पर बनाया जा रहा सी० सी० मार्ग लोगों ने की लिखित शिकायत

राज्य

 

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट–
पूरा मामला कस्बा अतर्रा के सुभाष नगर नरैनी रोड वार्ड नंबर 25 का है यहाँ पर ठेकेदार एवं नगर पालिका द्वारा स्थानीय लोगों के आवागमन हेतु सी सी मार्ग बनाया जा रहा है जिसमें मानक विहीन सामग्री के साथ साथ बगल से गंदे पानी की निकासी हेतु पूर्व से बने 8-10 फिट चौड़े नाले को छोड़ते हुये सड़क के दोनों तरफ नालियों का निर्माण करने से जहाँ पूर्व से बना मार्ग संकीर्ण हो रहा है वहीं नाले की जमीन छोड़ने से उसपर अतिक्रमण होने के सम्पूर्ण आसार नजर आ रहे जिसको देखते हुये यहाँ के रहवासी कल्लू उपाध्याय, कमलनयन, रमाकांत, तीरथ प्रसाद, गोबिंद आदि ने उपजिलाधिकारी अतर्रा को लिखित शिकायती पत्र देकर जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *