लोकेंद्र भुवाल
*बेमेतरा लोकसभा आम निर्वाचन के तृतीय चरण के आगामी मतदान में मतदान के परिप्रेक्ष्य में मतदाताओं का उत्साह बढ़ाया जा रहा है। जिला प्रशासन ने ज़िले के तीनों विधानसभा क्षेत्र 68 साजा, 69 बेमेतरा और 7 मई को मतदाताओं के लिए मतदान पर्चियों का घर-घर जाकर के साथ खेत खलिहान और श्रमिकों की जानकारी मिलने पर उनके कार्य स्थल पर जाकर भी वितरण शुरू किया है।
*इस कार्य से उत्साहित होने पर मतदाता सक्रियता दिखाएंगे और लोकतंत्र के महत्व को समझेंगे। अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा इस चरण में उन्हें अपने मत का महत्व और प्रभाव समझाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सरकारी अधिकारी भी मतदाताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए सक्रिय हो रहे हैं।
कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने भी ज़िले के मतदाताओं से 7 मई 2024 को मतदान की अपील की है। उन्होंने कहा कि ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में आगामी 7 मई को सवेरे 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा । मतदान वाले दिन बढ़चढ़ कर हिस्सा अपने मत का प्रयोग करें। अपने दोस्तों,परिजनों,परिचित सहित आस पड़ौस को भी मतदान करने कहे।* कलेक्टर श्री शर्मा ने ज़िले के 7 लाख मतदाताओं को मतदान करने पाती भी लिखी है। *
*इसके अलावा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत घर घर जाकर “चुनाई तिहार के नेवता” भी दिया जा रहा है। इसके अलावा नव विवाहिता, बुजुर्ग व नए मतदाताओं का सम्मान भी किया जा रहा है।*