प्रदेश सरकार के *’सेवा, सुरक्षा व सुशासन’* की नीति के आठ वर्ष पूर्ण

राज्य

     निज संवाददाता

उरई,।        प्रदेश सरकार के *’सेवा, सुरक्षा व सुशासन’* की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद के राजकीय मेडिकल कालेज ऑडिटोरियम में आगामी 25, 26 और 27 मार्च को *उत्कर्ष के 8 वर्ष* के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन और प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा० मंत्री श्री संजय गंगवार जी होंगें। जिसके दृष्टिगत आज जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार जी द्वारा मेडिकल कालेज परिसर का निरीक्षण करते हुए उपस्थित अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की गई।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि राजकीय इंटर कालेज मैदान में प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी में लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, निर्माण निगम,उरई विकास प्राधिकरण, , पर्यटन, पुलिस प्रशासन, एक जनपद एक उत्पाद आदि विभागों द्वारा अपनी महत्पूर्ण योजनाओं के माडल या फोटोग्राफ के माध्यम प्रदर्शित किया जाएगा। उक्त के साथ ही पिछले 8 सालों में जो भी लोकार्पण और शिलान्यास हुए है उनको प्रदर्शनी स्थल पर विभागवार डिस्प्ले किया जाएगा। जिसके लिए प्रदर्शनी स्थल में चार पंक्तियों में लोकार्पण और शिलान्यास के पत्थर भी प्रदर्शित किए जाएंगे। उक्त के साथ ही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा भी एक वृहद प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि 25 मार्च को प्रदर्शनी के उद्घाटन के उपरांत ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। जिसके बाद राजकीय मेडिकल कालेज में आरोग्य मेले का उद्घाटन और विकास भवन सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि आयोजन को आकर्षक और भव्य रूप प्रदान करना है। तीनों दिन शाम को राजकीय इंटर कालेज मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण करते हुए बताया गया कि राजकीयइंटर कालेज परिसर में 25 के अपराह्न से 27 मार्च तक स्वास्थ्य, रोजगार, निवेश, इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्वच्छता आदि से संबंधित सेशन अलग अलग विभागों के द्वारा आयोजित किए जाएंगे। उक्त के साथ ही राजकीय इंटर कालेज परिसर में ही तीनों दिन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि 26 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन एवं 27 मार्च को ऋण मेले का आयोजन किया जाएगा ।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा राजकीय मेडिकल कालेज आर जीआईसी ग्राउंड का भ्रमण करते हुए की जा रही व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि सभी स्टाल्स को समयबद्ध रूप में तैयार किया जाना सुनिश्चित किया जाए। मेडिकल कालेज / जीआईसी ग्राउंड में आयोजित होने वाले भव्य उद्घाटन कार्यक्रम में जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे टैबलेट/स्मार्ट फोन के लाभार्थियों को वितरण, मुख्यमंत्री आवास और प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को आवास का आवंटन और सीएम युवा विकास अभियान के लाभार्थियों का ऋण वितरण भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *