नवरात्रि में मातृशक्तियों ने ग्राम केशाल में किया रक्तदान

राज्य

 

शिव शर्मा की रिपोर्ट 
राजनांदगांव। ग्राम पंचायत केशाल में जय मां सरस्वती उत्सव समिति एवं सत्यम ब्लड ग्रुप के संयोजक चित्रांगन साहू के संयोजन में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। सत्यम ब्लड ग्रुप के संयोजक चित्रांगन साहू ने कहा कि अब गैदाटोला क्षेत्र के आसपास सभी गांव बना रक्तवीर गांव,सिकलिन और थैलेसीमिया के लिए रक्तदान बनेगा जन अभियान चलाया जा रहा है।रक्तदान शिविर में 33 रक्तवीर ने रक्तदान किया और जिसमें तीन महिला शक्ति ने रक्तदान किया जिसमें उमाबाई साहू,ललेश्वर कौशिक, थलेश्वरी चंद्रवंशी ने किया। रक्तदान शिविर मे सुरजा बाई,सरिता बाई घनश्याम साहू सरपंच, डा जामवंत साहू,त्रिलोचन साहू, नारायण साहू, चिन्ता रामजामुरिया,रजाऊ राम चन्द्रवशी, डा उमाशंकर चन्द्रवशी, रामदेव चन्द्रवशी, पंच राम साहू,भुषण साहू, ललीत साहू, नकुल साहू, ईश्वर चन्द्रवशी,महेश चन्द्रवशी, धन्नु साहू, जीवन साहू, गोविन्द मरकाम,अमरदास साहू, किरतन घावड़े, प्रदीप कुमार, गजेन्द्र लोहार,सुरेन्द्र कौशिक, देवदास, दीपक साहू, धनेश घावड़े, युवराज जामुरिया, मोक्छ चौधरी,उमेश चन्द्रवशी, बिसराम चन्द्रवशी, अमरनाथ चन्द्रवशी, नरेश साहू, विजय धुर्वे, भागचंद साहू, किशोरी साहू,पुना राम जामुरिया,रामदास कोटेलकर, ज्ञानेंद्र कुंजाम, रविशंकर चन्द्रवशी, नरेश साहू, केदार मरकाम, फत्ते राम साहू, जिवन चन्द्रवशी सहित ग्रामवासियो के सहयोग से आयोजन सफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *