रिपोर्ट सोनू करवरिया
नरैनी
ब्लाक महुआ क्षेत्र में ग्रामो में शिक्षा व्यवस्था में खुलेआम लापरवाही बरती जा रही है। स्कूलों में तैनात अधिकांस अध्यापक हमेशा छुट्टी में रहते है।नौ निहालो को प्राथमिक शिक्षा का लाभ नहीं मिल रहा।
सरकार प्राथमिक शिक्षा के मजबूती के लिए सर्व शिक्षा सहित जैसी बहुत से अभियान शुरू किए है।लेकिन लापरवाह शिक्षक और शिक्षकाओ के कारण सुधार नहीं दिखाई दे रहा है।महुआ ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत मौजूद तमाम विद्यालयों में खुलेआम लापरवाही देखने को मिल रही है।क्षेत्र के नौहाइ गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय रामबक्स का पुरवा कभी भी समय से नही खुलता। यहाँ पर तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापक मदन मोहन मिश्रा बीते काफी समय से लगातार छुट्टी में है।इस विद्यालय में एक शिक्षा मित्र सहित दो लोगो की तैनाती है।बुधवार दिन भी विद्यालय समय से नही खुला,साथ ही विद्यालय के बाहर छोटेलाल, मैयादीन आदि लोग अपने बच्चो को लिए खड़े थे। 10.30 बजे के बाद विद्यालय आए सहायक अध्यापक बाबू प्रसाद ने स्कुल खोला तत्काल रजिस्टर में विद्यालय खुलने का समय डाल कर अपनी हाजरी चढ़ाई।अभिभावकों ने बताया की स्कूल न खुलने के कारण वह अपने बच्चे नही भेजते। शिक्षा मित्र बच्चा राम भी बिना सूचना गैर हाजिर रहे।इसी प्रकार से प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट नौहाईं में भी शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है।विद्यालय में कुल 14 छात्र छात्राएं पढ़ने के लिए आए थे।जबकि यहा कुल 118 बच्चे नामांकित है। विद्यालय में तीन शिक्षा मित्र की तैनाती है जिसमे रामसखी गैर हाजिर मिली।साथ ही मौके पर उपस्थित मिले सहायक अध्यापक सचिन कुमार ने बताया विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाध्यापक रंजना अहिरवार एक महीने से मेडिकल अवकाश में है। स्कुल में तैनात रसोइया नही आई जिससे मिड डे मिल का भोजन नहीं बना।गांव के रहने वाले इंद्रपाल,रामदयाल आदि लोगो ने बताया की कभी भी समय से विद्यालय नही खुलता।अधिकांस समय विद्यालय इस्ताप गैर हाजिर रहता है।ग्रामीणों से समय से विद्यालय खोले जाने की मांग की।