पौध शाला का निरीक्षण एवं वृक्षारोपण

राज्य

सनत कुमार बुधोलिया की रिपोर्ट

मेडिकल कॉलेज उरई में डा० अरूण कुमार श्रीवास्तव, मा० राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवंज लवायु परिवर्तन विभाग (उ०प्र०) महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। मा० मंत्री जी द्वारा वन विभाग की रगौली पौधशाला एवं रगौली अमृत वन वृक्षारोपण क्षेत्र एक-एक हरिशंकरी (पीपल, बरगद, पाखड) पौधों का रोपण किया गया। मा० मंत्री जी द्वारा रगौली पौधशाला का निरीक्षण किया गया जिसमें पौधशाला में उगाई जा रही 180000 पौध एवं उपलब्ध पुरानी पौध 3855 कुल 183855 पौधों का निरीक्षण किया गया। मौके पर पौधों की बढ़त अच्छी एवं स्वस्थ पायी गयी। पौधों की सिचाई की सुदृण ब्यवस्था को सराहा गया। मा० मंत्री जी द्वारा वन विभाग द्वारा रगौली वनब्लाक (अमृत वन) में वर्ष 2024 में किये गये वृक्षारोपण का निरीक्षण किया गया। जिसमें मा० मंत्री जी द्वारा पौधों की वढत अच्छी पायी गयी व ब्यवस्थित तरीके से किये गये पौधरोपण की प्रसंसा की। मा० वन मंत्री ने पेड बचाओं अभियान के अन्तर्गत स्टाफ को निर्देश दिये कि पौधों की सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जाये। उक्त निरीक्षण के दौरान श्री एच०वी० ग्रीस, मुख्य वन सरंक्षक बुन्दलखण्ड जोन झांसी व श्री महावीर कौजालगी, वन सरंक्षक बुन्देलखण्ड वृत्त झांसी, श्री प्रदीप प्रभागीय वनाधिकारी जालौन, श्रीमति प्रीति यादव उप प्रभागीय वनाधिकारी, श्री साजिद अली, उप प्रभागीय वनाधिकारी कोंच एवं समस्त रेंजरर्स व स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *