छत्तीसगढ़ में दाहिया समाज का गठन एवं मनाया गया होली उत्सव

Blog

इंदल प्रसाद खटीक की रिपोर्ट

दुर्ग
दुर्ग जिले के जामुल भिलाई में दाहिया समाज ने दिनांक 16.03.2025 को प्रथम बैठक आयोजित कर अलग अलग जिलों से उपस्थित समाज द्वारा प्रांतीय स्तर पर महासंघ का गठन किया गया। सर्व प्रथम समाज के वरिष्ठ जनों का फूल, माला से स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड क्रमांक 4 पार्षद श्रीमती सरोजनी चंद्राकर का जामुल निवासी श्रीमती मैना दाहिया द्वारा सम्मान किया गया।
तत्पश्चात समाज की बैठक कर सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया।
संरक्षक- आर.सी. दाहिया, आर.सी. वर्मा, राजेश दाहिया
विशिष्ट सलाहकार- राजकुमार दाहिया, सुंदरलाल पूरेन
संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष- आर डी दाहिया
प्रांतीय उपाध्यक्ष- बृज कुमार दाहिया।
प्रांतीय सचिव- गोविंद दाहिया
सहसचिव- कृष्ण कुमार दाहिया
कोषाध्यक्ष- पवन कुमार दाहिया
उपकोषाध्यक्ष- हेमन्त दाहिया
समाज ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला फूल से स्वागत करते हुए बधाई दी। मातृ शक्तियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
होली मिलन का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह रायपुर निवासी श्रीमती खुशबू दाहिया द्वारा प्रदान किया गया।
आर सी दाहिया ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि हमारा सपना बरसों से समाज का गठन का था जो आज पूरा होता दिख रहा है यह एक छोटा सा पौधा आज लगाया जा रहा है जिसे आने वाली पीढ़ी को एक बरगद का पेड़ बनाना है।
कुमारी आंचल दहिया ने मंच संचालन के द्वारा सुंदर-सुंदर कविताओं से सबका मन मोह लिया।
अंत में प्रांतीय अध्यक्ष आर डी दाहिया ने सबका आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *