सनत कुमार बुधौलिया के साथ हरिश्चंद्र तिवारी लौना
उरई। माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अचल सचदेव के कुशल मार्ग दर्शन में बेसिक शिक्षा विभाग, विद्यालय निरीक्षक, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं राजकीय पॉलिटेक्निक के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इसमें उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला जज श्री राजीव सरन ने उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी दिनांक 14.12.2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला दीवानी न्यायालय उरई एवं वाह्य स्थित न्यायालयों में किया जाना है। इस राष्ट्रीय लोकअदालत के प्रचार-प्रसार एवं प्रीलिटिगेशन स्तर के मामलों के निस्तारण हेतु बेसिक शिक्षा विभाग, विद्यालय निरीक्षक, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं राजकीय पोलिटेकनिक के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस सम्बन्ध में सभी विभागों के परिणामोन्मुखी व सार्थक प्रयासों की आवश्यकता है।
बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री चन्द्रप्रकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतिनिधि प्रधानाचार्य श्री जितेन्द्र कुमार, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्या श्रीमती नुपुर कश्यप, राजकीय पॉलीटेनिक श्री नीरज जोशी उपस्थित रहे।