रिपोर्ट सोनू करवरिया
नरैनी: कस्बे में अपने बड़ी बहन के यहां रहकर पढ़ाई कर रही छोटी बहन किसी बात को लेकर सूना मौका पाकर घर पर रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। एवं आंगन पर तड़पने लगी। तभी पड़ोसी महिलाएं किसी काम को लेकर उनके घर पहुंची तो हालात देखकर स्वजनों को जानकारी दी। आनन फानन गुरुवार की देर रात सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा भेजा है।
कस्बे के देबिन नगर मोहल्ले निवासी प्रियंका पत्नी कौशल किशोर कबीरबेदी अपनी छोटी 18 वर्षीय बहन रिंकी को पढ़ाई करने के लिए रखे थी। वह कक्षा ग्यारहवीं में कस्बे के दीनदयाल इंटर कॉलेज में पढ़ती थी। प्रतिदिन वह स्कूल जाती थी। गुरुवार को तबीयत ठीक ना बताकर स्कूल नहीं गई।
गुरुवार को दोपहर बाद स्वजन खेत पर काम करने गए थे। तब घर पर अकेली थी। मौका पाकर घर पर रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई एवं आंगन पर तड़पने लगी। तभी पड़ोस की महिलाएं किसी काम को लेकर उसके घर गई तो उन्होंने यह घटना देखकर तुरंत स्वजनों को जानकारी दी। उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती किया गया। जहां डॉ लवलेश पटेल ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा भेजा है। बड़ी बहन प्रियंका ने बताया कि अभी जुलाई माह में इसी वर्ष एडमिशन कराया गया था। हम तीन बहनों में दूसरे नंबर की बहन है। हमारे दो भाई हैं। मेरे पिता रामहित गोरे मऊ कला थाना कालिंजर के रहने वाले हैं। मेरी छोटी बहन लगभग एक सप्ताह से उदास रहती थी।
फिलहाल कस्बे वासियों में यह चर्चा का विषय है। अधिकतर कस्बा वासियों का मानना है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है।
उधर कोतवाली प्रभारी राममोहन राय का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।