नीरज कुमार की रिपोर्ट
हिन्दू धर्म के राष्ट्रीय कट्टरपंथी संतों की श्रेणी में आने वाले सच्चे सनातनी राष्ट्र भक्त दीन दुखी असहाय गरीब बेसहारों बेजबानों दुखियारों के हृदय सम्राट, राष्ट्रीय भविष्य वक्ता,जगत गुरु शंकराचार्य , राष्ट्रीय अध्यक्ष अखाड़ा, अंतरराष्ट्रीय धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख अमेरिका कनाडा आदि देशों में ख्याति प्राप्त ॐ हरीश निनावली जागीर सरका ब्रह्मऋषि राज गुरु श्री श्री मणिंद्र बुंदेलखंड जालौन ने अपने भक्तों को एक जनवरी के शुभ आगमन पर सभी देशवासियों एवं सनातनियों राष्ट्र भक्तो संत गुरूओ धर्माचार्यों। तथा देश की सीमा पर डटे बीर जबानों खेत खलिहानों में मेहनत करने वाले किसान भाइयों, दीन दुखी असहाय गरीब बेसहारों बेजबानों दुखियारों सभी को हृदय की गहराइयों से शुभ कामनाएं संदेश प्रेषित किया ।