ऑफिस डेस्क
झांसी। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज संभागीय परिवहन विभाग, यातायात विभाग एवं अग्निशमन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सिविल लाइन झांसी स्थित सीकेसी एकेडमी के भव्य सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा एवं अग्नि से सुरक्षा विषयक सेमिनार का आयोजन यात्री कर अधिकारी एसके अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य, विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर सहाय नाथन की अध्यक्षता व सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य, वरिष्ठ अग्नि सचेतक सुश्री प्रगति शर्मा के संयोजन तथा यातायात निरीक्षक उमाकांत ओझा ,अग्निशमन अधिकारी रामकेश शुक्ला व फायर ऑफिसर जीतेन्द्र नायक के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया ,सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों ने उक्त सेमिनार में सभी बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने व करवाने की अपील करते हुए बताया कि घर पर हमारी कोई प्रतीक्षा कर रहा होता है । सभी को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलवाई गई, । अग्निशमन अधिकारी रामकेश शुक्ल द्वारा सभी बच्चों को आग के प्रकार ,आग से बचाव के विभिन्न उपाय विस्तार पूर्वक बताए गए, विद्यालय के छात्र प्रत्यूष त्रिपाठी व तेजस मल्होत्रा द्वारा सड़क सुरक्षा पर विचार व्यक्त किए गए जिसके लिए अतिथियों द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्रगति शर्मा द्वारा मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया। उक्त अवसर पर सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य दीपशिखा शर्मा ,वाइस प्रिंसिपल सिस्टर लिजी, शिक्षिका सीमा राय, भीम प्रकाश पाठक अतुल आदि प्रवक्ता गण व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा किया गया ।