श्याम सुंदर त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा जनपद के विभिन्न इलाकों में मध्य रात्रि ओलावृष्टि के साथ हुई बारिश ने जंहा किसानों के चेहरों में खुसी लादी है वहीं पलायन कर रही ठंड को पुनः वापस लाने का काम किया है।
आज एक बजे रात्रि हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई जिसमें हवा में शीतलहर आ गई वहीं सादी विवाह के चल रहे सीजन में आज जंहा जंहा सांदिया रही वहां अव्यवस्थाओं ने डेरा डाल दिया लोग इस ओलावृष्टि से बचने केलिए सुरक्षित जगह तलासते रहे तो कुछ आकास फल समझकर उसका स्वाद भी लिया अतर्रा,ओरन, बिसंडा बदौसा फतेहगंज बघेलाबारी भरतकूप
नरैनी पुकारी सहित कई ग्रामों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की खबरें मिल रही है।