रिपोर्ट सन्दीप
संदीप मिश्रा की रिपोर्ट
रायबरेली। नगर पालिका परिषद में बैक लॉक कर्मचारियों के काम न करने से शहर में जिस तरह गंदगी का अंबार फैला हुआ है। उसे व्यापारियों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है । बैक लॉक कर्मचारियों के मूल पद पर काम न करने को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने आक्रोश जताया है। नगर अध्यक्ष के०के० गुप्ता ने कहा कि शासनादेश के बाद भी कर्मचारी यदि काम कर रहे हैं तो ये की मनमानी है। नगर महामंत्री अब्दुल वाहिद ने कहा कि जनता ने बहुत ही विश्वास से इस बार अध्यक्ष को चुना था । परंतु जिस तरह कर्मचारी मनमाना काम कर रहे हैं। उससे तो लगता है कि नगर पालिक परिषद निरंकुश हो चुकी है। युवा उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति ने कहा कि जिला प्रशासन बात से भली बात परिचित है कि बैक लॉक कर्मचारी अपने मूल पद पर काम नहीं कर रहे हैं। क्योंकि सफाई कर्मचारियों ही मौके पर ही डिजिटल हाजिर लगती है । लेकिन पूरा सिस्टम ध्वस्त है इसी कारण कर्मचारियों की हाजिरी भी सेटिंग सेटिंग के माध्यम से लग जाती है। व्यापार मंडल ने तमाम कर्मचारियों को शासनादेश के अनुसार मूल पद पर जिला प्रशासन से काम करवाने मांग की है।