आयुक्त झांसी मंडल की अध्यक्षता में उरई विकास प्राधिकरण की 27वीं बोर्ड बैठक आयोजित

राज्य

विष्णु चतुर्वेदी वरिष्ठ पत्रकार के साथ सनत बुधौलिया 

उरई  ।         आयुक्त झॉसी मण्डल झॉसी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उरई विकास प्राधिकरण की 27वीं बोर्ड बैठक की गयी जिसमें निम्न कार्यां की स्वीकृति प्रदान की गयी। जिसमें कलेक्ट्रेट परिसर में आगन्तुक कक्ष का निर्माण कार्य, बेसिक शिक्षा अधिकारी कैम्पस कार्यालय में टीन शेड का निर्माण कार्य,मा0 सांसद कार्यालय से रजिस्ट्री ऑफिस होते हुये जेल रोड तक आर सी सी सडक एवं नाली निर्माण कार्य, एन०आई०सी० गेट से ऑफीसर कालोनी धर्मा पैलेस होते हुए जालौन-चुर्खी बाईपास तक सड़क के स्ट्रीट लाइट लगाए जाने का कार्य, मामू भांजे मजार के सामने तिराहा का सौन्दर्यीकरण का कार्य, राजपाल रिसोर्ट के सामने चौराहे का सौन्दर्यीकरण आदि का विकास कार्य कराने की स्वीकृति दी गयी।
बैठक में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) संजय कुमार, मुख्य कोषाधिकारी आनंद सिंह एवं कमलेश कुमार, सहायक अभियंता उरई विकास प्राधिकरण उरई सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *