शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव । ममता नगर मोतीपुर अंडरब्रिज में बारिश के लबालब पानी जमा होने से आम जनता की परेशानी बढ़ गई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह समस्या नई नहीं है; हर बार थोड़ी भी बारिश होती है तो अंडरब्रिज में पानी भर जाता है, लेकिन कल की बारिश का पानी जमा हो गया है, जिससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है
आज सुबह छोटे-छोटे बच्चे जब स्कूल जाने के लिए निकले, तो उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। कई बच्चों को समय पर स्कूल पहुंचने में दिक्कत हुई, जबकि कुछ बच्चे स्कूल ही नहीं जा सके। वहां से गुजरने वाले वाहनों को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा, कई गाड़ियां पानी में बंद हो गईं, जिन्हें चालू करने में घंटों लग गए।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर निगम और संबंधित अधिकारियों ने अभी तक इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया है। पार्षद भी मौके पर नहीं पहुंचे हैं, जिससे जनता में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है।
मजदूरों और कामकाजी लोगों को भी इस समस्या से जूझना पड़ा है। अगर जल्दी ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो बच्चों की शिक्षा और आम जनता की रोजमर्रा की जिंदगी पर और बुरा असर पड़ेगा।