शिव शर्मा की रिपोर्ट
छुईखदान — जिला भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा केसीजी के तत्वाधान में समाज के सभी वर्गों ,समाज सेवी संस्थाओं के साथ मिलकर राष्ट्रवाद एकात्म मानववाद अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जयंती दिवस पर छुईखदान मस्जिद परिसर एवम जगन्नाथ मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।
स्वक्छता अभियान के पश्चात श्रद्धेय उपाध्याय जी के चलचित्र पर सभी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धावंदन करते हुए सभी उपस्थित मुस्लिम समाज गणमान्य जनों ,युवाओं ,योग समिति, जगन्नाथ समिति ,प्रेरणा संस्था ,अल्प संख्यक मोर्चा परिवार के सदस्यों द्वारा आदर शब्दांजलि अर्पित करते हुए देश और मानव समाज के लिए उनके कृत्यों और योगदान को नमन किया । पूरा कार्यक्रम बहुत ही गरिमापूर्ण माहौल में पूरा हुआ
कार्यक्रम अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष नवनीत जैन के नेतृत्व में हुआ जिसमे मुख्य रूप से कार्यक्रम प्रभारी प्रदेश मंत्री अल्प संख्यक मोर्चा रफीक खान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मेहताब खान महामंत्री अजय छाजेड़ अय्यूब सोलंकी मंत्री शेख निजामुद्दीन मोर्चा मंडल अध्यक्ष महावीर जैन धर्मेंद्र शांखला,पार्षद इमरान खान पन्ना मंडावी , महिला मोर्चा अध्यक्ष किरण गुप्ता , दिलीप वैष्णव , समाजसेवी अशोक चंद्राकर मोहन जघेल संजय महोबिया मानिक श्रीवास प्रेम श्रीवास सहित बड़ी संख्या में नगर व वार्ड के लोग शामिल रहे।
मुस्लिम समाज के सेवाभावी युवाओं इब्राहिम खान आसिफ खान सिबान खान, शेख सिराज ,आदिल खान असरार खान,अफसर खान आरिफ खान ने पूरे कार्यक्रम में महती भूमिका अदा करते हुए सभी स्वच्छता करने वाले श्रमवीरों को चलते कार्यक्रम में पानी एवम चाय पिला सभी की हौसला अफजाई कर कार्यक्रम में और मिठास घोल दी ।