लोकेंद्र भुवाल की रिपोर्ट
*बेमेतरा । उच्चतम न्यायालय बिलासपुर द्वारा रिट पीटिशन (सिविल) एवं राजासीकरण विरूद्ध यूनियन ऑफ इंडिया व अन्य में पारित निर्णय अनुसार द कम्पनसेशन टू विक्टम ऑफ हीट एण्ड रन मोटर एक्सीडेंट 2022 के संबंध में श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के निर्देशन में श्रीमती नीलिमा सिंह बघेल प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय बेमेतरा, कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू की बैठक प्रधान जिला न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में आयोजित की गई। उक्त बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जिला अन्तर्गत जेलो की वर्तमान क्षमता भविष्य के मांगो के आधार पर जिलो में नयी जेले स्थापित करने के लिए भूमि अधिग्रहरण, लंबित परियोजना सहित अन्य जरूरतो की समीक्षा तथा खुली जेल का निरीक्षण के संबंध में चर्चा की गयी। इसके अलावा पीड़ित पक्षकार की ओर से क्लेम कम्पनसेशन में क्षतिपूर्ति हेतु आवेदन पेश करने की प्रकिया का पालन सुनिश्चित करने एवं एक्सीडेंट के परिणामस्वरूप हुई मृत्यु अथवा गंभीर चोट के लिए कम्पनसेशन निर्धारित करने और पीड़ित पक्ष को क्षतिपूर्ति प्रदान करने हेतु क्लेम इंक्वायरी ऑफिसर को निर्देश दियें। साथ ही क्लेम इंक्वायरी ऑफिसर को संबंधित थाने से फर्स्ट एक्सीडेंट रिपोर्ट (एफ.ए.आर.) एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट संबंधित अधिकारी तथा दुर्घटना होने की सूचना प्राप्ति के एक माह के भीतर ही संबंधित पुलिस अधिकारी थाना प्रभारी (एफ.ए.आर.) की प्रति क्लेम इंक्वायरी ऑफिसर को प्रेषित करेगा और पीड़ित पक्ष को उसके क्षतिपूर्ति, दावा अधिकार के संबंध में समस्त जानकारी उपलब्ध कराने हेतु पुलिस अधीक्षक को निर्देशित कियें। उक्त बैठक में श्रीमती निधि शर्मा व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की उपस्थिति रही।