40अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रशिक्षण हेतु सशर्त जिला क्रीड़ाधिकारी बांदा ने मांगे आवेदन पत्र-

राज्य

 

रिपोर्ट–आत्माराम त्रिपाठी

बांदा- दि० 31 जुलाई 2024 खेल निदेशालय, उ०प्र० के पत्र संख्या 1522 / संगठन (प्रशि० उपलब्धि) / अन्र्तरा०खि० प्रशि०पत्रा० /2024-25 दिनांक 29 जुलाई, 2024 एवं शासन के पत्र संख्या- 2274/व्यालिस-2021-01 (धोषण) / 2021 दिनांक 30 दिसम्बर 2021 के सन्दर्भ में 15 खेलो (हांकी, तैराकी, वालीबाल, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, किकेट, फुटबाल, बैडमिन्टन, टेबल टेनिस, बास्केटबाल, कबड्‌डी कुश्ती, बाक्सिंग, हैण्डबाल, जूडो) के 37 छात्रावास में उत्कृष्ट प्रशिक्षण की आवश्यकता के दृष्टिगत 40 अन्तराष्ट्रीय खिलाडियों को मानदेय रू0 1.50 लाख प्रतिमाह पर प्रशिक्षण हेतु आबद्ध किये जाने के लिए आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर आमंत्रित किया जाता है। अर्न्तराष्ट्रीय खेलों के यथा ओलम्पिक गेम्स, कामनवेल्थ गेम्स एवं वर्ड कप / चैम्पियनशिप (प्रत्येक 04 वर्ष में आयोजित होने वाली) में प्रतिभाग करना आवश्यक है। अतः जनपद बांदा से उक्त अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी से प्रशिक्षक के लिए पृथक-पृथक खेलों में उक्त शर्तों को पूर्ण करने वाले से आवेदन पत्र आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। प्रशिक्षक के लिए निर्धारित प्रारूप जिला खेल कार्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम, बाँदा से कार्यालय दिवस में अन्तिम तिथि आवेदन दिनांक 10.08.2024 तक प्राप्त कर दिनांक 15.08.2024 तक आवेदन पत्र जमा किये जा सकते है। अन्तिम तिथि 15.08.2024 के उपरान्त कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *