विष्णु चतुर्वेदी वरिष्ट पत्रकार
नहर विभाग के तरसौर रजबहा में हो रही सीसी लाइनिंग में भारी भ्रष्टाचार का बोल बाला
अधिकारियों और ठेकेदार के मिली भगत से हो रहा है घटिया निर्माण
तहसील माधोगढ़ के तरसौर रजबहा में किया जा रहा सरकारी धन का बंदर बाँट
अधिकारियों के कमीशनखोरी की भेंट चढ़ रही करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन तरसौर रजबहा की सीसी लाइनिंग
माधोगढ़ तहसील के बुढनपुरा के करीब हो रहा मानक विहीन निर्माण कार्य
सीसी लाइनिंग में सीमेंट की जगह हो रहा डस्ट एवं फ़टी पॉलीथिन का उपयोग
सीसी लाइनिंग पर तराई न होने पर शुरु में ही कई जगह पर पड़ी दरारे
घटिया निर्माण कर जिम्मेदार कर रहे खानापूर्ति
तरसौर रजबहा के सीपेज़ की बजह से किसानों का होता है प्रतिबर्ष लाखों का नुकसान
घटिया निर्माण से क्या किसानों का हो पायेगा भला
घटिया निर्माण कार्य का वीडियो शोशल मीडिया में हो रहा वायरल
जालौन जिले के माधोगढ़ तहसील से मात्र 3 किमी दूर बुढनपुरा के पास का मामला।