आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा मिली जानकारी के अनुसार बलराम पुत्र लल्लू राम उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी ग्राम सभा लोधौरा तथा दीपाली गुप्ता पुत्र विमल गुप्ता उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी अतर्रा एवं विजय सिंह पुत्र राज बहादुर उम्र लगभग 29 वर्ष निवासी लोधौरा थाना अतर्रा यह लोग अलग-अलग अपनी बाइकों से बलराम पुत्र लल्लू राम अतर्रा से अपने गांव जा रहा था तभी रास्ते में नरैनी रोड स्थित पचोखर के पास जानवर से गिर जाने पर गंभीर रूप से घायल हो गया प्रथम उपचार के बाद रेफर किया जाना बताया गया। इसी तरह दीपाली गुप्ता अपनी बाइक से बांदा रोड जा रहा था रिक्शा में टक्कर लग जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया प्रथम उपचार के बाद इसको भी रेफर किया जाना बताया गया। तीसरी घटना में विजय सिंह अपने बाइक से गांव से अतर्रा आ रहा था तभी दूसरी बाइक में भीड़ जाने से यह घायल हो गया सरकारी अस्पताल नरैनी रोड अतर्रा में प्रथम उपचार के बाद रेफर किया जाना बताया गया।