शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनादगंव। अँचल की वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती आभा श्रीवास्तव की रचनाओं का प्रसारण रेडियो आकाशवाणी से कल गुरूवार, 5 सितम्बर को प्रसारण किया जावेगा।
दोपहर 1 बजे से रेडियो में प्रसारित होने वाले लोकप्रिय कार्यक्रम ‘बिंदिया’ के अंतर्गत श्रीमती आभा श्रीवास्तव की रचनाओं नारी, परिवर्तन नहीं होता, सावन, राही आदि कवितायें प्रसारित होंगी।
उल्लेखनीय हो कि साप्ताहिक समाचारपत्र ‘उजला आकाश’ की सम्पादक व साहित्यकार श्रीमती आभा श्रीवास्तव पूर्व में भी आकाशवाणी, दूरदर्शन के कार्यक्रम में सम्मिलित व प्रसारित हो चुकी हैं। इसके साथ ही विभिन्न साहित्यिक संगोष्ठियों, सम्मेलनों आदि कार्यक्रमों में सम्मिलित हो चुकीं श्रीमती आभा श्रीवास्तव की प्रकाशित व बहुप्रशंसित कृतियाँ पगडण्डी, अग्रगामी, सफर, वस्तुस्थिति, पलाश के रंग, शंकर, भारत, अभिनन्दन, आँख का तारा, छत्तीसगढ़: तब और अब, तथा श्रद्धांजलि आदि हैं।