टीन शेड नहीं चल पाया एक महीना घटिया सामग्री हुआ निर्माण कार्य

राज्य

 

आत्माराम त्रिपाठी

बांदा। खंड विकास अधिकारी के नाक के नीचे ब्लॉक परिषर के अंदर ग्राम पंचायत के द्वारा कराया गया निर्माण टीन शेड नहीं चल पाया एक महीना घटिया सामग्री से निर्माण कराकर निकाली गई भारी भरकम धनराशि 13 नवंबर 2024 को हुआ था भुगतान रेत का महल साबित हुआ टीन सेड बताते चले यह मामला है विकासखंड कमासिन के ब्लॉक परिसर के अंदर पशु अस्पताल प्रभारी के ऑफिस के सामने बने हुए टीन सेड का जिसका निर्माण ग्राम पंचायत कमासिन के द्वारा कराया गया था घटिया सामग्री के कारण नहीं चल पाया एक महीना और निकाल लिया गया भारी भरकम भुगतान और किया गया बंदर बाट जहां ब्लॉक परिसर में जनपद के उच्च अधिकारियों का आवागमन रहता है वही कमासिन ग्राम विकास अधिकारी व प्रधान प्रतिनिधि को नहीं है तनिक मात्र का भी डर ऐसे ही सैकड़ो मामले ग्राम पंचायत कमासिन के हैं जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े हैं जिनकी कार्य शैली को देखते ही जनता बोल रही है त्राहिमाम त्राहिमाम जिन्होंने ब्लॉक परिसर के अंदर इतनी घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर कराया निर्माण तो उनसे आम जनमानस क्या उम्मीद रखें कमासिन में सीसी रोड में लेपन कर कराया गया फर्जी भुगतान।कमासिन ग्राम पंचायत सचिव एवं प्रधान को फोन लगाया गया उनका पक्ष जानने हेतु किंतु फोन संपर्क न हो पाने के कारण सामने की स्थिति को लिखा गया देखना यह है कि बरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस पर क्या कार्यवाई की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *