सन्तोष कुमार सोनी की रिपोर्ट-–
बांदा– जिला कृषि अधिकारी बांदा डॉक्टर प्रमोद कुमार ने बताया है कि किसान भाइयों के लिये खुशखबरी किसान भाइयो को अब से बीजों पर एटसोर्स सब्सिडी मिलेगी। जनपद के कृषकों को बीजों पर मिलने वाले अनुदान के लिये उन्हे राजकीय कृषि बीज भण्डारों द्वारा बीज कय के समय ही 50 प्रति० अनुदान का लाभ उसी समय पर ही मिल जायेगा। कुल बीज मूल्य का केवल कृषक अंश नगद /ऑनलाइन जमा करना होगा। बाँदा जनपद में कृषि विभाग को खरीफ में 1335.00 कु० धान बीज वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसका राजकीय बीज भण्डारों से पॉस मशीन के द्वारा वितरण शुरू कर दिया गया है। जनपद में बासमती धान प्रजाति पूसा बासमती 1718, पूसा बासमती 1728, पूसा बासमती 1692 एवं मोटा धान पन्त-24 के बीजों का आवंटन हुआ है। साथ ही तिल, उर्द, मूंग आदि के बीज भी बीज भण्डारों पर उपलब्ध हैं। इसका लाभ लेने के लिये किसानों को राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर जिनका पंजीकरण नहीं है उनको पंजीकरण कराना होगा। धान की फसल लगाने से पहले किसान कैंचा की बुवाई करें।, ऊँचा की बुवाई करने के 45 दिन के बाद खेत में पलटने पर धान की फसल को पर्याप्त मात्रा में नाईट्रोजन मिल जाता है साथ ही भूमि में कार्बनिक पदार्थ की मात्रा बढ़ने से लाभदायक जीवों की संख्या भी बढ़ जाती है एवं खेत के खरपतवार भी नष्ट हो जाते हैं। धान बासमती आधारीय बीज 6780.00 रु०प्रति० कु० एवं धान बासमती प्रमाणित की दर 6534.00 रू०प्रति० कु० तय है, जिसमें 50प्रति० अनुदान देय है।
किसानों को बीज खरीदते समय कृषक अंश की राशि को नगद अथवा ऑनलाइन जमा करके अनुदान का लाभ ले सकते हैं।