सन्तोष कुमार सोनी की रिपोर्ट
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल ने आज कृषि उत्पादन मंडी समिति बांदा में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान को संपन्न कराए जाने के पश्चात स्ट्रांग रूम में रखी गयीं ईवीएम मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण
किया उन्होंने सर्वप्रथम मंडी समिति में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि सभी सीसीटीवी कैमरे संचालित रहें तथा यदि कोई कैमरा खराब होता है तो उसे तत्काल ठीक कराया जाये
उन्होंने सभी विधानसभा की स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए मतगणना पंडाल तैयार किए जाने के संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श करते हुए समय से सभी तैयारियां को पूरा करने के निर्देश दिये तथा मतगणना पंडाल के बाहर बैरिकेटिंग की व्यवस्था कराए जाने, बैरियर लगाए जाने, पेयजल की व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था कराए जाने, नगर पालिका द्वारा बड़े डस्टबिन तथा मोबाइल शौचालय भी लगाए जाने की निर्देश दिए इसके अलावा उन्होंने भीषण गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए मतगणना स्थल पर कूलर एवं पंखों की भी व्यवस्था करने के हेतु निर्देशित किया।इसके
अलावा उन्होंने निर्देशित करते हुये कहा की लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतगणना हेतु प्रत्येक विधानसभा में मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे मतगणना कार्मिकों के साथ माइक्रोआब्जर्वर की भी ड्यूटी लगाई जाएगी इसके साथ ही विधानसभा वार अलग-अलग रिजर्व कर्मचारी भी मतगणना कार्य हेतु ड्यूटी में लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए की मतगणना दिवस पर स्ट्रांग रूम एवं कॉरिडोर से ईवीएम मशीन मतगणना पंडाल तक ले जाने के कार्य संम्बन्धित एआरओ तथा तहसीलदार की देखरेख में किया जाएगा जो कि लगे हुये सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में होगा। मतगणना दिवस दिनांक 4 जून2024 को को होगी जिसमें कोई भी प्रत्याशी एवं एजेंट द्वारा अपने साथ मोबाइल फोन, कैलकुलेटर अथवा कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मतगणना स्थल पर नहीं ले जाने के
निर्देश दिये इसके साथ साथ उन्होंने मतगणना दिवस पर मतगणना स्थल मंडी समिति के बाहर भी आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था व वाहनों की पार्किंग तथा आवागमन की व्यवस्था भी सुचारू रूप से रखे जाने के संबंध में निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट श्री संदीप, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एवं निर्वाचन से जुड़े संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेl