दीनदयाल साहू
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अनिवार्य व निशुल्क शिक्षा का अधिकार (आरटीई) पालन को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों पर सख्ती अपनाई है। शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों में प्रवेश लेकर स्कूल छोडने (ड्रॉप आउट) वाले बच्चों के पिछले पांच वर्षों का डाटा मांगा है। इसके लिए रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने 27 मई को निजी स्कूलों में आरटीई नोडल और प्राचार्यों की बैठक बुलाई है। यह बैठक रायपुर के मेडिकल कॉलेज स्थित अटल बिहारी बाजपेई ऑडिटोरियम में रायपुर कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। आरटीई के तहत प्रवेश लेकर छोडऩे वाले बच्चों की जानकारी ली जाएगी व कारणों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही, निजी स्कूल संचालकों से ड्रापआउट बच्चों के 5 साल का डाटा भी मांगा गया है। समीक्षा बैठक में बच्चों के ड्रॉप आउट रोकने के लिए सुझावों पर भी चर्चा की जाएगी।