संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट
बांदा- आपको बतादें की पूरा मामला अतर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम गोठिल्ला पुरवा का है यहाँ पर विगत रात्रि लगभग 1 बजे सुबरात पुत्र साबित उम्र 21वर्ष निवासी ग्राम गोखिया गोठिल्ला पुरवा के रहवासी अजय यादव के मकान में चोरी की नियत से घर में घुसा था जिसमें गृहस्वामी के जाग जाने पर पकड़े जाने के डर से मकान की छत से नीचे छलांग लगा दी जिससे उसके पैर में गंभीर चोटें आ गयी और वह वहाँ से भागने में नाकामयाब रहा जिसे ग्रामवासियों ने पकड़कर अतर्रा पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ते हुये उसके परिजनों को सूचना दी तथा आवश्यक कार्यवाही करते हुये उसे चिकित्सालय भेजा मिली जानकारी के अनुसार उक्त चोर चोरी की केस में चार बार जेल जा चुका है दो बार अतर्रा से एक बार थाना गिरवां से तथा एक बार शहर कोतवाली बांदा से और इतना ही नहीं यही चोर 10 दिन पहले चोरी के मुकदमे में जमानत पर अभी घरआया है जोकि चोरी करने के लिए अजय यादव की छत पर चढ़ा था जिसेअजय यादव द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया पकड़े जाने के डर से छत से कूद गया है जिसका बांये पैर का निचला हिस्सा तथा घुटने पर फैक्चर है तथा अभी भी काफी खून बह रहा है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्साअधिकारी अतर्रा द्वारा बांदा के लिए रेफर किया जा चुका है उसके परिजन भी मौके पर आए हैं चिकित्सा अधिकारी द्वारा उसके समुचित इलाज कराने हेतु परिजनों को रेफर का पर्चा दिया गया मौके पर शांति ब्यवस्था बरकरार है!