शिव शर्मा ब्यूरो छ ग
पुलिस अधीक्षक महोदय शलभ कुमार सिंन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेश्वर नाग के निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप कोसले के पर्यवेक्षण में उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ़ जगदलपुर की ओर होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी अंकुश लगाने थाना स्तर पर टीम गठित किया कि दिनांक 25. 5. 2024 को रात्रि जरिये मखबीर सूचना मिला की उड़ीसा से जगदलपुर की ओर आ रही एक यात्री बस में दो व्यक्ति बैठे हैं जो अपने अधिपत्य के बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन कर रहा है की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा फारेस्ट नाका धनपुंजी एनएच 63 मेनरोड पर पहुंचकर नाकाबंदी कर मुखबिर के बताए बस को रोक कर बस को चेक किये बस में मुखबिर के बताए हुलिए के दो व्यक्ति बैठे मिले नाम पता पूछने पर अपना नाम 1.बने सिंह पिता बाबू सिंह जाति राजपूत उम्र 38 साल निवासी ग्राम डांडिया खेडी थाना काला पीपल जिला शाजापुर मध्य प्रदेश 02. दीपक सेन पिता वीर सिंह सेन जाति सेन उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम नेतारी थानाविदिशा जिला विदिशा मध्य प्रदेश वाला का रहने वाला बताएं जिनके अधिपत्य के बैग का तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से कुल 22.750 किलोग्राम मादक पदार्थ गंज कीमती 2,27 500 /रुपया को बरामद कर जप्त तक किया गया जो कि आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाए जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय जगदलपुर पेश करने रवाना किया गया
उक्त कार्रवाई में संलग्न अधिकारी कर्मचारी
1. निरीक्षक टामेश्वर चौहान
2. सउनि महेंद्र सिंह ठाकुर
,3. प्र.आ.धरम कश्यप
4.आर. वेद प्रकाश देशमुख
5.डीएसएफ आर. भास्कर भारद्वाज